हरिद्वार ,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची. जहां उनके समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया. पुलिस ने कंटेनर लगाकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है. जानकारी के अनुसार इमरान खान के समर्थकों ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहंचे पुलिसकर्मियों को लाहौर स्थित उनके घर पहुंचने से रोक दिया है
मिलि जानकारी अनुसार इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा कि मामले में कल सुनवाई होगी और पुलिस को अपनी कार्रवाई तुरंत रोक देनी चाहिए।
इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को इमरान के समर्थकों ने उनके घर के गेट पर ही रोक लिया, जिसके बाद पुलिसकमियों और PTI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई।
पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा है।
PTI नेताओं ने पुलिस पर आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया है।