हरिद्वार, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल को सौंपी गयी इंटेलिजेंस की कमान।राज्य सरकार ने 1989 बैंच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को उत्तराखंड़ इंटेलिजेंस का नया प्रमुख बना दिया है। आईजी संजय गुंज्याल उत्तराखंड में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं हैवर्तमान में उनके पास कुम्भ मेले की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी हैं, राज्य सरकार ने उनको इस जिम्मेदारी के साथ महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंप दी हैं । आईजी ए.पी. अंशुमान पहले यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।