हरिद्वार, आज चंपावत उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद रहे वही सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके साथ देखा गया गया
मिली जानकारी अनुसार सोमवार को सीएम धामी बनबसा से चम्पावत तक कार से पहुंचे। जगह.जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। तहसील पहुंचने पर उन्होंने उपचुनाव को लेकर तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होंने तहसील स्थित नागनाथ मंदिर और बाद में गोल्ज्यू मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। बाद में वह मोटर स्टेशन में आयोजित जन सभा में पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन के बाद 90किलोमीटर का रोड सौ किया इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया वही धामी ने जनता से विकास का वादा किया
चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बता दें, कि धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता से विकास का वादा किया। उन्होंने पहाड़ी में कहा कि ‘मैं तुमर चेल छू तुमुल ख्याल रखना छ यांक लोग सब लोग की मदद करनान मैं तुमर हर सुख दुख में काम उन। तुमर धन्यवाद करनहन शब्द नहोनी। अब सब तुम्हारे हाथ में छ। इसी के साथ सीएम ने अपना संबोधन खत्म किया। इन पक्तियों में सीएम ने जनता से कहा कि मैं आप सब के साथ हूं। आप सभी अपना ख्याल रखें। मैं आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। अब सब आपके हाथ में है। इसी के साथ सीएम की जनसभा भी खत्म हुई। सीएम सहित पार्टी के सभी नेता सर्किट हाउस चले गए है।