सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली के आहवान पर सोशल डिस्टेंसिंग का सम्मान करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी 29 वी पुण्यतिथि पर अपने-अपने घरों में रहकर ही श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया I
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया I इस अवसर पर चौधरी मुजफ्फर अली ने भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी को देश का गौरव एवं देश में कंप्यूटर क्रांति का जनक बताया I उन्होंने कहा कि राजीव जी ने जिस कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत पूरे भारत में की, उसी के चलते आज हमारा डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ I उन्होंने देश में पंचायती राज को मजबूत करने के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव जी को याद किया I उन्होंने कहा कि राजीव जी ने जिस पंचायती राज को मजबूत किया, उसी की बदौलत आज हमारे गांव एवं ब्लॉक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को स्वयं अंजाम देने में सक्षम हुए I उत्तर प्रदेश कांग्रेस जिला पंचायत चुनाव समिति के सदस्य एवं बरेली मंडल के प्रभारी शशी वालिया ने राजीव जी को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना की I उन्होंने कहा कि राजीव जी की बदौलत ही जहां पंजाब, आसाम, मिजोरम एवं अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में शांति स्थापना हुई और इन राज्यों में आतंकी गतिविधिया समाप्त हुई, वहीं श्रीलंका जैसे हमारे पड़ोसी देश में शांति की स्थापना हुई I इसलिए हम उन्हें शांति दूत के रूप में भी याद करते हैं I जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा की राजीव जी ने जहां एक और युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का हक दिलाया वहीं दूसरी ओर सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चहुमुखी विकास की पहल कर भारत के युवाओं को विश्व भर में अपनी तकनीकी एवं योग्यता के बल पर धाक जमाने का मार्ग प्रशस्त किया I
युवा कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि के मौके पर रक्तदान शिविर लगाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रखा गया I युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी एवं युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अर्चित जैन ने राजीव जी को युवा हृदय सम्राट बताते हुए उनके द्वारा राष्ट्र हित में किए गए अनेकों कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया I
रिपोर्ट। रमन गुप्ता