प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन रामदास का बयान निंदनीय:- आप

0
35

आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने प्रेस रिलीज कर जारी कर परिवहन मंत्री चंदन रामदास के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मंत्रियों को महंगी और नई गाड़ियां चाहिए जिसके लिए उन्हें एक प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेज दिया है विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि एक तरफ 22000 उपनल कर्मचारी को वेतनमान देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है उपनल कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है प्रदेश पर हजारों करोड़ों रुपए का कर्जा है वहीं प्रदेश के मंत्रियों को घूमने के लिए महंगी और नई गाड़ियां चाहिए जनता की टैक्स की कमाई से प्रदेश के धामी की सरकार के मंत्री मजे कर रहे हैं बड़े-बड़े सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है प्रदेश का युवा रोजगार को लेकर सड़कों पर है महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है और यहां के मंत्रियों को अपने लिए बेहतर सुविधाएं सुरक्षा की चिंता है आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार में लिप्त है पूरा प्रदेश नशे में डूब रहा है और मंत्रियों को महंगी और नई गाड़ियां चाहिए बेहतर होता की प्रदेश के मंत्री परिवहन विभाग की आमदनी बढ़ाने के लिए कोई योजना लेकर आते हैं परंतु इनको जनता के सरोकारों से कोई मतलब नहीं है प्रदेश की डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है इनके मंत्रियों जनहित विकास कार्यों से कोई सरोकार नहीं है परिवहन मंत्री चंदन राम दास का यह बयान निंदनीय है और विकास विरोधी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here