प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला रूस का सबसे बडा नागरिक सम्मान

0
10

हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा गया है. पीएम मोदी को ये सम्मान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दिया है. पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान बताया है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-‘राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षों में भारत-रूस संबंध (India-Russia partnership) मजबूत हुए हैं। हमें भारत और रूस के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए लोगों से लोगों की साझेदारी को और प्रोत्साहित करने और समर्थन देने की आवश्यकता है’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत-रूस साझेदारी महत्वपूर्ण है। हमारा मानना है कि शांति और स्थिरता के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। हम इस दिशा में निरंतर काम करेंगे।’

रूस के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजे जाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘रूस के सर्वोच्च अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं. ये केवल मेरा ही नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. ये भारत और रूस की सदियों पुरानी मित्रता का सम्मान है. पिछले लगभग ढाई दशक से आपके नेतृत्व में भारत और रूस के संबंध हर दिशा में मजबूत हुए हैं और हर बार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहे हैं. आपने दोनों देशों के बीच, जिन रणनीतिक संबंधों की नींव रखी थी वो गुजरते समय के साथ और मजबूत हुई है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कहा हमारे संबंध केवल दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के वैश्विक वातावरण के परिपेक्ष्य में भारत और रूस की पार्टनरशिप और भी हम हो जाती है. हम दोनों विश्वास रखते हैं कि वैश्विक स्थिरता और शांति के लिए निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए. आने वाले दिनों में हम इस दिशा में काम करते रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here