आज दिनांक 1सितंबर को आम आदमी पार्टी द्वारा खटीमा गोली कांड पर शहीद आंदोलनकारियों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी की जिला अध्यक्ष एवं आप प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने खटीमा गोली कांड पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के दिन ही 1 सितंबर 1994 को सरकार की गुंडागर्दी के विरोध में प्रदर्शन किया था। जिसपर पुलिस द्वारा आंदोलन कर रहे युवाओं , माताओं एवम पूर्व सैनिकों पर गोलियां बरसा दी गयी जिसमे 8 आन्दोलनकारी शहीद हुए थे। जिन मुद्दो को लेकर उन्होंने संघर्ष किया आंदोलन कर अपनी शहादत इस प्रदेश के विकास एवम निर्माण के लिए दिए उन सपनों को साकार करने का समय आ गया है । जिला सचिव अनिल सती ने बताया आज से करीब 26 साल पहले आज के ही दिन 1 सितंबर 1994 को खटीमा गोलीकांड हुआ था जो उत्तराखंड के इतिहास में शहादत दिवस के रूप में हमेशा याद रहेगा । प्रदेश गठन के 20 वर्ष बीत जाने पर भी बारी बारी प्रदेश में नेतृत्व करने वाली राष्टीय पार्टियों ने खटीमा गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की शहादत को भुला दिया। आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश की हर विधानसभाओं में शहीद आंदोलनकारियों की शहादत में कार्यक्रम चलाकर उन्हें विन्रम श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती ,यशपाल चौहान, शिशुपाल सिंह नेगी, पवन कुमार , अर्जुन सिंह और शाह अब्बास मौजूद रहे।