हरिद्वार:टिहरी गढ़वाल निवासी युवती को होटल में बुलाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले यूपी के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के महज 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी एक युवती ने नगर कोतवाली में दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस टीम ने मामले में आरोपी दोनों युवकों को रोडवेज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
फेसबुक से हुई थी पीड़िता से पहचान जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती की दीपक से फेसबुक द्वारा जान पहचान हुई थी। इसी दौरान पीड़िता और दीपक की मुलाकात देहरादून में हुई जहां दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना दिया और बीती 24 मई को उसने पीड़िता को हरिद्वार बुलाकर एक होटल में ब्लैकमेल करते हुए अपने साथी मनीष के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता का फिर से वीडियो बनाया। तभी से आरोपी पीड़िता से पैसों की मांग करते हुए लगातार धमकी दे रहे थे। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
आरोपियों का विवरण-
1-दीपक पुत्र मूलचन्द निवासी हालू सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश
2-मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम-एसआई विक्रम सिंह, निशा सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, जसवीर सिंह का सहयोग रहा।