बिहार, महागठबंधन के पोस्टर लालू यादव की फोटो गायब राहुल-प्रियंका की रैली नहीं होने से लालू यादव को सता रही ये चिंता!

0
8

हरिद्वार, जेडीयू ने महागठबंधन द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर मुख्य पोस्टर से लालू प्रसाद की तस्वीर नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। एक्स पर जदयू की ओर से लिखा गया कि तेजस्वी के पोस्टरों में अब लालू की तस्वीर माइक्रोस्कोप से ढूंढनी पड़ेगी। तेजस्वी तो निकले चालू, पोस्टर में गुम हो गए लालू बिहार चुनाव को लेकर अब पोस्टर पर भी राजनीति तेज हो गई है। पटना के मौर्या होटल में मंगलवार को महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हुआ। इस दौरान जो पोस्टर लगा था। उसमें तेजस्वी यादव की बड़ी फोटो थी, वहीं राहुल गांधी समेत महागठबंधन के अन्य नेताओं की छोटी फोटो थी। लेकिन इस पोस्टर से आरजेडी चीफ लालू यादव गायब दिखे। जिस पर अब सियासत शुरू हो हुई है। जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट कर तेजस्वी पर निशाना साधा है। और लिखा है कि तेजस्वी तो चालू निकले।

दरअसल, मंगलवार को घोषणा पत्र जारी करने के समारोह में पीछे लगे बैनर में तेजस्वी यादव व राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के अन्य नेताओं की तस्वीर थी। लेकिन, उसमें लालू प्रसाद की तस्वीर कहीं नहीं थी। इसी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान महागठबंधन ने 25 बड़े वादे किए। जिसमें सरकारी नौकरी, पेंशन, 200 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक का फ्री इलाज, छात्रों को टैबलेट समेत कई घोषणाएं की गईं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही दिन प्रचार के बचे हैं। लेकिन, उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो महागठबंधन की टेंशन बढ़ाती हुई नजर आ रही है।

दरअसल, बिहार में वोटिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को एक चिंता सता रही है। लालू को लग रहा है कि जिस सरगर्मी से चुनाव की घोषणा से पहले प्रचार की जो सरगर्मी थी, वह रंग नहीं ले पाई है। उन्होंने अपनी चिंता कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचा दी है।

इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सचिवालय सूत्र का कहना है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार जा रही हैं। वह जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशी और महागठबंधन के समर्थन में प्रचार करेंगी। राहुल गांधी 29 अक्टूबर को तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य दिग्गज नेताओं की रैलियों की भी तैयारी है।

बता दें कि, बिहार में दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। इसके बाद 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here