बुध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर टिबडी़ क्षेत्रवासियों ने शोभायात्रा निकाली

0
8

हरिद्वार ,रोहन कुमार बुध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुभम जगरिया ने अपनी टीम के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करवाया आयोजन के दौरान टिबडी़ क्षेत्र के लगभग 500 क्षेत्रवासियों ने शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया।
सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी करवाई गई थी यह शोभायात्रा लगभाग दो घंटे चली शोभायात्र में उपस्थिति सभी लोगों ने जय भीम के नारे और भगवान बुध की जय हो के नारे भी लगाए और सभी क्षेत्रवासियों ने भव्य शोभा यात्रा की प्रशंसा भी की भगवान बुध की शोभायात्रा शुभम जगरिया के नेतृत्व में निकली गई और सभी कार्यकर्ता अधिवक्ता विवेक कुमार ,मनोज कुमार, मास्टर टिकेश, किशोर आर्या, राजबीर सिंह, ऋतिक, विशाल, मनी जगरिया, मुकुल, अनिकेत, अमित, अंकुर, गोपाल ने यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here