ब्रेकिंग न्यूज़ -:राजस्थान में एक साथ 9 लोग पाए गए नए वेरिएंट से संक्रमित,

0
44

हरिद्वार,भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के फैलने से लोगों में जहां डर का माहौल है वहीं कई विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। इस बीच ‘ओमिक्रॉन’ का पहला मामला अब चिली में भी आ गया है। उधर भारत में आज दिल्ली में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। वहीं इससे पहले गुजरात से एक, महाराष्ट्र से एक और कर्नाटक से दो ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं जिससे देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है।

राजिस्थान मे नौ लोगो मे ओमीक्रोन की पुष्टि

वही राजस्थान में एक परिवार 4 सदस्यों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। यह परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई और मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा था। यहां इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मौजूदा समय में यह परिवार आरयूएचएस (RUHS) यानी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती है। इनमें माता-पिता के साथ दो बच्चे शामिल है। इनके संपर्क में आए परिवार के 5 लोगों में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here