ब्लैक फंगस के इलाज मे दवा एम्फोटेरिसिन बी की कमी जल्द होगी दूर, पांच कंपनियों को मिली इजाजत

0
135

हरिद्वार,कोरोना की दूसरी लहर के जारी कहर के बीच देशभर में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. केन्द्र सरकार ने ब्लैक फंगस को नोटिफाइड बीमारी करार दिया है. इस बीमारी के इलाज में काम आने वाली दवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय रसायन व उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को बताया कि ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस की दवा एम्फोटेरिसिन बी की देश में किल्लत जल्द दूर हो जाएगी केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अभी छह कंपनियां यह दवा बना रही थीं। इनके अलावा पांच और कंपनियों को दवा बनाने की इजाजत दे दी गई है। मौजूदा कंपनियां भी उत्पादन बढ़ाना शुरू कर चुकी हैं। इसके साथ ही भारतीय कंपनियों ने इस दवा के छह लाख वॉयल्स के आयात का आर्डर भी दे दिया है।

इन पांच और कंपनियों को मिली इजाजत
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स
नाटको फार्मा
गुफिक बायो साइंसेस लि.
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स
लायका फार्मास्यूटिकल्स
वही पूर्व से ये कंपनियां बना रहीं एम्फोटेरिसिन बीमायलन भारत सीरम्स बीडीआर फार्मा
सन फार्मासिप्ला लाइफ केयर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here