रिपोर्ट। रमन गुप्ता भूतेश्वर मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा मे श्री कृष्ण जन्म एवं 52 अवतार भव्य लीला का आयोजन किया गया। कथा व्यास आचार्य अजय किरण ने भजनों के माध्यम से सभी को झूमने पर विवश कर दिया।कथा व्यास आचार्य अजय किरण ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। जन्म तो हर प्राणी एवं मनुष्य लेता है लेकिन उसे अपने जीवन का अर्थ बोध नहीं होता है।उन्होंने कहा कि जब तक भक्तों का मन पवित्र नहीं होगा तब तक भागवत कथा श्रवण का लाभ नहीं मिल सकता।इस दौरान उप प्रधान जगमोहन लाल गोयल,संजय गोयल, राजीव गोयल, माधव गोयल, राघव गोयल, शिवाक गोयल आदि मौजूद रहे।