भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की तबीयत बिगड़ी, हेलीकॉप्टर से दिल्ली रवाना

0
34

हरिद्वार,भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी और राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम को छोड़ना पड़ा। वह शनिवार को लोहाघाट में भाजपा के संवाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन अधिकारी ने बताया कि नोएडा से पहुंचे हेलीकॉप्टर से वह दिल्ली रवाना हो गए।

राज्यसभा सांसद और बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव को लेकर विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. दुष्यंत गौतम इसी को लेकर कुमाऊं पहुंचे. उन्होंने खटीमा विधासभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. निजी होटल सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व लड़ेगी। पार्टी ने साठ प्लस सीटों का लक्ष्य तय किया है। सीएम धामी ही चुनाव में चेहरा होंगे।

वही पार्टी के प्रदेश प्रभारी गौतम ने शुक्रवार को चंपावत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, हालांकि कार्यक्रम से पहले ही उनकी तबीयत नासाज थी। कार्यक्रम के बाद उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. माधव बहादुर के नेतृत्व में गए चिकित्सा दल ने शुक्रवार और शनिवार सुबह सर्किट हाउस में उनकी जांच की।

मधुमेह से पीड़ित 64 वर्षीय दुष्यंत कुमार गौतम हृदयरोग से भी ग्रस्त हैं। सीएमओ ने बताया कि इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ, लेकिन उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। इसके बाद प्रभारी गौतम आगे के कार्यक्रम छोड़ दिल्ली रवाना हो गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here