भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा पहुँचे हरिद्वार जोर शोर से हुआ स्वागत कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

0
103

हरिद्वार, आज शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा पहुंचे हरिद्वार हरिद्वार मे आने के बाद उन्होंने सब से पहले संतो का आशीर्वाद लिया वही उनका जोर शोर स्वागत किया गया जेपीनड्डा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की ओर से संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में पहंचे। जहाँ पहुँचकर उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि गायत्री परिवार से उनका विशेष लगाव है। वह युवा कार्यकर्ता के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार की किताबें पढ़ने के बाद उनका परिवार के प्रति लगाव और गहरा होता गया। जेपीनड्डा ने कहाँ की मै अपनी 120दिन की यात्रा हरिद्वार से शुरू कर रहा हूँ वह सभी जगह अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने दीप प्रज्वलित कर दिया। कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या ने गायत्री मंत्र शॉल ओढ़ाकर और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की ओर से लिखित साहित्य को भेंटस्वरूप देकर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुंभ सापेक्ष गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे ‘महा अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ का शुभारंभ किया। 

कांग्रेस के महानगर महासचिव आकाश भाटी के नेतृत्व में उन्हें काले झंडे दिखाने कांग्रेस कार्यकत्र्ता दूधाधारी चौक पर इकट्ठा होकर शांतिकुंज की ओर बढ़ने लगे। वही कांग्रेसियों ने पहले से तैयारी कर रखी थी जैसे जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे उन्होंने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर देर शाम तक पुलिस लाइन में बैठाकर रखा। जिसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here