हरिद्वार – पार्षद पद वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय उम्मीदवार अहसान अंसारी के समर्थक ने त्रिमूर्ति नगर मे विशाल जनसंभा को सम्बोधित करते हुए जनाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष आजाद अली ने कहा है कि भाजपा व काग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं, दोनो पार्टी गरीब किसान मजदूर, दलितों, पिछडो और अल्पसंख्यकों का वोट तो लेना जानती है, लेकिन इन वर्गो के लोगों को सत्ता व सरकार मे अधिकतर नही देना चाहती है इन वर्गो के लोगों को भाजपा व काग्रेस मात्र वोट बैंक समझ रखा है, 23 जनवरी को आगामी नगर निगम पार्षद पद के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार अहसान अंसारी को सिलेंडर के सामने मोहर लगाकर भारी मतो से विजय बनाये, वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर मे अहसान अंसारी की भाजपा व कांग्रेस से सीधी टक्कर है।
विशाल जनसभा में आये जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा ने प्रत्याशी अहसान अंसारी वोट की अपील करते हुए कहा कि वार्ड के लिए पढ़े लिखें प्रत्याशी क़ो वोट दे। अहसान अंसारी एक पत्रकार भी है और वार्ड के सुख दुःख में सभी के लिए खड़े रहते है। सभी पार्टियों के प्रत्याशी आकर घोषणा करते है पर पूरी नहीं करते। वोट खरीदने के लिए लोग पैसा और शराब बांटते है। इस बार लालच में नहीं पड़ना है और सही प्रत्याशी का चयन करना है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में कोई सरकारी स्कूल नहीं है ये कितनी बड़ी विडंबना है। वार्ड की सड़के बदहाल है, नालियों की सफाई नहीं हुई।
निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी ने कहा कि काग्रेस मुसलमानों के लिए भाजपा ज्यादा खतरनाक है। भाजपा देश के मुसलमानों का सामने से विरोध करती है लेकिन काग्रेस पीठ के पीछे से छुरा मारती है।
राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर से निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी के लिए मतदाताओं से सिलेंडर के सामने मोहर लगाकर सफल बनाने की अपील की।
विशाल जनसभा में जनाधिकार मोर्चा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा, पूर्व ज्वालापुर विधानसभा प्रत्याशी ममता सिंह, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह आदि अन्य साथी मौजूद रहे।
जनसभा के बाद जनाधिकार मोर्चा की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली के साथ रोड शो कर निर्दलीय प्रत्याशी अहसान अंसारी के लिए वार्ड में वोट की अपील की।