आम आदमी पार्टी की पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों के जरिए भारत लाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इसे मोदी सरकार और विदेश नीति की नाकामी बताया और कड़ा एतराज जताते हुए इसकी निंदा की। अनिल सती ने कहा की एक तरफ केंद्र में भाजपा की सरकार विदेशों में प्रधानमंत्री जी का डंका बजने की बात करते हुए उन्हें विश्व गुरु की संज्ञा देती है वही ट्रंप को मोदी जी अपना दोस्त बताते है। परंतु जिस तरह अमेरिका ने भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर भारत भेजा है उससे करोड़ भारतीयों में काफी आक्रोश और हताशा है। एक तरफ जहां भारतीय प्रवासियों को बांधकर भारत लाया जा रहा है वही मोदी जी प्रयागराज में डुबकी लगा रहे हैं। भारत में बढ़ती बेरोजगारी और बेहतर शिक्षा के अभाव के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों युवा शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाते हैं। केंद्र सरकार को तुरंत अमेरिका सरकार से बात कर प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा और सम्मानित तरीके से भारत लाने की बात करनी चाहिए। और जिन एजेंटों ने उन्हें फर्जी तरीके से विदेश भेजा गया है ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।