भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड रोवर रेंजर लीडर के बेसिक व एडवांस कोर्स में पधारे प्रदेश प्रशिक्षण आयुक्त आर एस नेगी

0
41

हरिद्वार, विजय पंडित)प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में प्रदेश के 51 डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रोवर एवं रेंजर बेसिक व एडवांस प्रशिक्षण आवासीय शिविर में रहकर के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण के लिए रोवर विंग के एलओसी प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनके ए एलओसी मंगल सिंह गढ़वाल, वीरेंद्र कुमार, पूरण चंद्र पांडे द्वारा ट्रेनीज को प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त के द्वारा दिशा ज्ञान, रूढ़िवादी चिन्ह कैंपिंग व हाई किंग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया की कैसे कोई रोवर रेंजर जंगलों में वृक्षों, मस्जिदों, मंदिरों व कब्र के द्वारा तथा ध्रुवतारा, ओरियन, लिटिल बेयर, बिग बेयर के द्वारा दिशा का ज्ञान प्राप्त करके अपने कैंप में वापस आ सकता है और फिर कैसे वुडक्राफ्ट चिन्हों के द्वारा खोज करके वह हायकिंग पर जा सकता है इस अवसर पर रेंजर विंग के एलओसी विमला पंत ने बताया कि कैसे भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड की वेबसाइट पर जाकर के अपनी बीएसजी आईडी बनाकर के बच्चों को जोड़ना है तथा अनेकों कार्यक्रमों से अपने आप को अपडेट करना है
अंजली चंदोला एलटी गाइड, कल्पना धामी ALT guide , व गायत्री साहू Pre ALT रेंजर के द्वारा उपराष्ट्रपति अवार्ड व प्राइम मिनिस्टर शिल्ड के बारे में ट्रेनीज को अवगत कराया

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शांतिकुंज स्काउट जिले से एलटी स्काउट सीताराम सिन्हा पधारे उन्होंने राजस्थान जंबूरी के अनुभव को ट्रेनीज के समक्ष शेयर किया

इस अवसर पर सभी 51 कॉलेजों से प्रोफ़ेसर प्रमोद कुकरेती, डॉक्टर अंजू भट्ट, डॉ राघव झा, डॉक्टर खेम करण, डॉ जगत सिंह, डॉक्टर दर्शन सिंह मेहता, डॉक्टर रंजीत सिंह, डॉ हरीश राम , डॉ महेंद्र प्रताप सिंह राणा, डॉक्टर श्रवण कुमार, जगजीत सिंह , डॉ मनोज किशोर नौटियाल, डॉक्टर अनुरोध प्रभाकर, अतुल कुमार मिश्र, डॉक्टर हेमा मेहरा, डॉक्टर कमला उपाध्याय, डॉ शालिनी उनियाल, डॉक्टर LVदास, डॉक्टर पूनम, नीतिज्ञ वर्मा , चंद्रानवी पाल, डॉ विनीता, रेखा चमोली, रेनू संवाल, सुनीता चौहान, अनीता टम्टा, डॉक्टर दिनेश, डॉक्टर सुबोध कुमार कंडारी, डॉ अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉक्टर विनोद रावत, डॉ माधुरी, डॉ पुष्पा रानी, डॉ सुनील कुमार, डॉ रेनू देवी, लक्ष्मी जोशी, डॉक्टर गोपाल राम ,
चंद्रकला नेगी, डॉक्टर खुशपाल, डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉक्टर सुमन प्रकाश आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here