भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा निपुण राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का हुआ शुभारंभ

0
37

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक स्टेट कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में रोवर्स रेंजर्स का निपुण व राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का शुभारंभ हुआ इस वर्ष निपुण व राज्य पुरस्कार की टेस्टिंग के लिए उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय से लगभग 270 रोवर रेंजर ने प्रतिभाग कर रहे हैं, रोवर के लीडर इवेंट प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, सहायक स्टाफ में डॉक्टर जगमोहन पांडे, एडवोकेट वीरेंद्र, डॉक्टर दयाधर दीक्षित, डॉ संजीव आदि तथा रेंजर के लीडर इवेंट अंजलि चंदोला, सहायक स्टाफ में कल्पना धामी, विमला आदि है
राज्य के संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस समय बहुत ही ज्यादा संख्या के साथ रोवर्स रेंजर्स प्रतिभा कर रहे हैं
जिसमें निपुण रेंजर की संख्या इस प्रकार से है
रुद्रपुर 10, उत्तरकाशी 12, हल्दुचाल 6, चिनियाली 6, सितारगंज 6, गोपेश्वर 14 खटीमा 5, हल्द्वानी 16, अगस्त मुनि 10, शांतिकुंज 11, DAV देहरादून 2, ऋषिकेश 12 , बाजपुर 3, मालदेवता 5 हरिद्वार 7

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here