हरिद्वार, कल देर रात भूकंप के झटकों को महसूस किया गया वहीं घरों से बाहर निकलकर खड़े हुए लोग भूकंप की तीव्रता 6 पॉइंट 3 मापी गई
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में रात 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटका उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे। शहर के कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, घरों की खिड़कियों को भी हिलता हुआ महसूस किया गया। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलाजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
वहीं मंगलवार देर रात हल्द्वानी सहित ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में भूकंप के झटके से सहमे लोग गहरी नींद से घबराकर उठे और घरों से बाहर की तरफ भागे। पूरे उत्तराखंड में अफरातफरी का माहौल दिखा।
झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे तक हिलने लगे। नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार भूकंपका केंद्र नेपाल के कुलखेती में बताया जा रहा है। भूकंप का असर नेपाल के साथ ही पूरे भारत में बताया जा रहा है।