भूकंप से दहला देहरादून घरों से बाहर निकलकर खड़े हुए लोग

0
119

हरिद्वार,( विजय पंडित) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज लगभग 1:45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर खड़े हो गए जिसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र देहरादून था।

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। 24 जुलाई को देर रात उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्लीकेशन ‘उत्तराखंड भूकंप अलर्ट’ एप का शुभारम्भ किया था उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की के सौजन्य से बनाये गये इस एप के माध्यम से भूकंप से पूर्व चेतावनी मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here