हरिद्वार, मणिपुर वीडियो वायरल होने पर देश में भारी आक्रोश नजर आ रहा है वही लगातार विपक्ष केंद्र सरकार को घेर रहा है मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था. आरोप है कि महिलाओं के साथ रेप भी किया गया था वहीं इस मामले की जांच सीबीआई करेगी साथ ही केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा देकर मणिपुर वायरल वीडियो की जांच राज्य से बाहर कराने का निवेदन करेगी। गृह मंत्रालय ने किया फैसला
मिलि जानकारी अनुसार आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस मोबाइल से वायरल वीडियो को रिकॉर्ड किया गया था उसको बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
केंद्र ने कुकी और मैतई समुदायों के सदस्यों के साथ कई दौर की बातचीत की, प्रत्येक समुदाय के साथ छह दौर की बातचीत हुई. गृह मंत्रालय मैतई और कुकी दोनों समूहों के संपर्क में है और मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. कुकी और मैतई के बीच में बफर जोन बनाया गया है.
प्रदेश में जारी हिंसा को देखते हुए अधिकारियों ने सेना, सीआरपीएफ और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की है। मैतेई बहुत घाटी और कुकी पहाड़ी इलाकों के बीच सुरक्षाकर्मियों ने बफर जोन बनाया है। इलाके में बाड़ लगाया जा रहा है। अब तक मणिपुर-मिजोरम सीमा पर 10 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है