हरिद्वार,मतगणना का रुझान आना शुरू हो गया है वहीं भाजपा के चार पार्षद और दो पर कांग्रेस ने मारी बाजी नगर निगम के आठ वार्डों की स्थिति साफ हो गई है। पहले राउंड की मतगणना में आठ सीटों के परिणाम आए हैं, जबकि वार्ड नंबर पांच में चार प्रत्याशियों के बीच टक्कर होने के चलते अभी काउंटिंग जारी है। वार्ड नंबर एक से भाजपा के आकाश भाटी, दो से भाजपा की सुनीता शर्मा, तीन से भाजपा के सूर्यकांत शर्मा, चार नंबर से कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ, छह नंबर से भाजपा के सुमित चौधरी, सात से भाजपा की श्रुति खेवड़िया, आठ नंबर वार्ड से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता और नौ नंबर वार्ड से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर पांच में अभी मतगणना जारी है। पहले राउंड में एक से लेकर नौ वार्ड तक की मतगणना की गई है।