मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पाये जाने पर दोषी कार्मिक के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई:डीएम

0
3

सहारनपुर।रिपोर्ट। रमन गुप्ता) विशेष कार्याधिकारी, विभागाध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा सर्किट हाउस सभागार में सहारनपुर मंडल के तीनों जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं शामली में पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की गई।

डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा समीक्षा में संभावित डुप्लीकैट मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराकर वेरीफाई करने पर जोर दिया। उन्होने कम प्रगति वाले तहसीलों को लेकर नाराजगी जताई और त्वरित गति से पंचायत डुप्लीकेट वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने का निर्देश दिए। उन्होने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर दोषी कार्मिक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। सहारनपुर में घर घर जाकर गणना कार्य करने तथा शत-प्रतिशत कार्य ई-बीएलओ ऐप के माध्यम से पूर्ण करने तथा पंचायत निर्वाचन कार्यालय के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए डीएम  मनीष बंसल के दृढ़ निश्चय एवं सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए बाकी जिलों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए निर्देशित किया। डीएम मनीष बंसल द्वारा प्रति बीएलओ 200 रुपये डेटा भत्ता की धनराशि जारी करने की माँग किये जाने पर डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने अतिशीघ्र धनराशि जारी करने की बात कही।

 समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहारनपुर  सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शामली सत्येन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार, एसडीएम  युवराज सिंह, सुबोध कुमार, मानवेन्द्र सिंह, पूर्वा शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, एडीईओ (पंचायत) मनोज सिंह,  जसवंत सिंह, अंकित खोखर, ईडीएम अमित यादव, अर्जुन सिंह, पंकज निर्वाल आदि उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here