हरिद्वार -:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद सोशल मीडिया इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और विधायकों समेत उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की अपील की है और उनसे क्वाइंटाइन सेंटर जाने को कहा है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोबिड के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटाइन में चले जाएं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है.’
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा. नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री पीआर चौधरी करेंगे. मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID-19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा.’ उन्होंने फिर से अपील की आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें.