हरिद्वार,आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिला कार्यालय में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। इस अवसर पर पार्टी की निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की तथाकथित शराब घोटाले में 17 महीने बाद देर से ही सही सत्य की जीत हुई है। पार्टी पहले दिन से ही तथाकथित शराब घोटाले को फर्जी बता रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देकर स्पष्ट कर दिया की ईडी और सीबीआई राजनीतिक द्वेष भावना के चलते आप नेताओं को फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेज रही थी। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज बेहद खुश है और इससे पार्टी के मनोबल में वृद्धि होगी और पार्टी और मजबूत होगी। जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। दोनों ही जांच संस्थाएं आज तक दिल्ली शराब घोटाले में एक पैसे का भी मनी ट्रेल साबित नहीं कर पाई है।
निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी. आर गवई और जस्टिस के .वी विश्वनाथन ने दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश को रद्द करते हुए ईडी और सीबीआई दोनों के मामले में जमानत दे दी हे। जिस परिवर्तन निदेशालय(ED) का काम मनी लांड्रिंग को रोकने का है उसी परिवर्तन निदेशालय का असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव को सीबीआई(CBI) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह पहला मामला नहीं है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में ही अगस्त 2023 में दिल्ली के व्यवसायी अमन ढल्ल को बचाने के लिए 5 करोड रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ईडी के सहायक निदेशक सहित 6 अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। देश की जनता ईडी और सीबीआई के खेल को अच्छी तरह समझ कर चुकी है। इस अवसर पर शाहीन असरफ, धीरज, पीटर, पवन कुमार राकेश यादव वित्त देवी, संजय गौतम, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार मोजुद रहै।