मसूरी मे देर रात कार खाई मे गिरी दो लोगो कि मौत दो घायल

0
142

मसूरी देर रात एक कार गहरी खाई मे गिर गयी जिसका किसी को पता नही चला एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें पुलिस ने जानकारी दी की, इस हादसें में दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और 108 से अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

मिलि जानकारी अनुसार एक देर रात एक कार एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे दो लोगो कि मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये इसका पता सुबह लगा जब इनके घर वालो ने इन्हे फोन किया और फोन नही लगा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद इसके बाद पुलिस ने मसूरी और देहरादून के बीच सर्च अभियान शुरू किया। तभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को किमाड़ी से 3 किलोमीटर ऊपर खाई में एक इनोवा कार गहरी खाई में गिरी दिखाई दी और इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। जानकारी मिली है कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिसमें 3 महिलाएं है। वहीं दो लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है।ये लोग लोग नोएडा से मसूरी घूमने के लिए आए थे। अभी हाल ही में इस परिवार के बेटे की शादी हुई थी और बेटा-पुत्रवधू मसूरी के रिसाॅर्ट में रूके हुए थे। जिसे मिलने ये लोग यँहा आये हुऐ थे और वापस अपने घर जा रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here