सहारनपुर ।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना संपन्न हुई। प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य पंकज गर्ग ने सभी वैश्य बंधुओं से 22 सितंबर को होने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का सादर आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि हमे स्वर्ण समाज के साथ भी मजबूती से खड़ा होना आवश्यक है तभी हम समग्र स्वर्ण समाज को संगठित कर सकेंगे। महानगर महामंत्री पुनीत सिंघल एवं कोषाध्यक्ष प्रीतम गोयल ने डॉक्टर हिमांशु शर्मा के खिलाफ दर्ज एफ. आई. आर को निरस्त करने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
महाराजा अग्रसेन विकास समिति के अध्यक्ष विपुल गुप्ता ने सरकार से अनुरोध किया कि स्वर्ण समाज के खिलाफ इस प्रकार की एकतरफा कार्रवाई न हो, पहले पूरी जांच हो और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाए। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर हिमांशु शर्मा के पिता डॉ. दिनेश से उनके अस्पताल में जाकर मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। संगठन के मंत्री विजय गर्ग, सचिन गर्ग, हर्षित गर्ग, राजन गर्ग एवं अभिषेक मित्तल ने जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच एवं एफआईआर
निरस्तीकरण की मांग करने की बात कही। इस अवसर पर विजय गर्ग, गौरव गुप्ता, संदीप गर्ग, हर्षित गर्ग, अभिषेक मित्तल, राजन गर्ग आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता