सहारनपुर। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत तहसील रामपुर मनिहारान,सहारनपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम मा0सदस्या, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती सपना कश्यप द्वारा जनसुनवाई करते हुए महिलाओं को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत सभी योजनाओं के लाभ हेतु निर्देशित करते हुए सभी हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में जागरूक किया गया।
जिला अधिकारी के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, सखी-वन स्टॉप सेंटर यूनिट 1 यूनिट 2 व जिला बाल संरक्षण इकाई, सहारनपुर की टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, शक्ति सदन, सखी निवास, आदि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया गया एवं हेल्प लाइन नंबर 181 सखी -वन स्टांप सेंटर की विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिशन शक्ति के उद्देश्यों को बताते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर 1098, वीमेन पावर नंबर 1090, पुलिस हेल्प लाइन 112, साइबर क्राइम 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में जिला जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहारनपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती एकता शर्मा, संरक्षण अधिकारी ( गैर संस्थानिक), जिला बाल संरक्षण इकाई प्रवीण कुमार, संरक्षण अधिकारी ( संस्थानिक), जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती सरिता सैनी, सेंटर मैनेजर, सखी- वन स्टॉप सेंटर, यूनिट 1, श्रीमती शालिनी सेंटर मैनेजर, सखी- वन स्टॉप सेंटर, यूनिट 2,श्रीमती नेहा शर्मा, जिला मिशन समन्वयक, श्रीमती रुपा हरित व रोबिन सैनी, जेंडर स्पेशलिस्ट, हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ़ वीमेन, श्रीमती रीना साहनी, सोशल वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता