बाबा रामदेव और पतंजलि के संस्थापना बालकृष्ण आचार्य कि मुस्कीले रुकने का नाम नही ले रही है बिहार कि एक आदलत मे 30जून कि तारीख लगी है वही गाजियाबाद मे विष्णु कुमार गुप्ता जो पूर्व मे इंटेलिजेंस अफसर और सामाजिक कार्यकर्ता है विष्णु कुमार गुप्ता ने यह शिकायत गाजियाबाद के एसएसपी को दी है. साथ ही इनके खिलाफ ड्रग्स एंड मेडिकल रेमेडी एक्ट और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट समेत अन्य कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.
विष्णु कुमार गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि बाबा रामदेव ने बिना मंजूरी और लाइसेंस लिए दिव्य श्वसारि वटी और दिव्य कोरोनिल टैबलेट नामक दवाओं को बेचना शुरू कर दिया. इसके जरिए बाबा रामदेव ने जनता के साथ धोखाधड़ी की है.शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है बाबा रामदेव ने जनता कि जिन्दगी से खिलवाड़ किया है और देश के कानून कि धज्जियां उड़ाई है.