मोन्ट फोर्ट स्कूल के होनहार छात्र रुद्र यादव ने 11 सेकंड में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
8

सहारनपुर । मोन्ट फोर्ट स्कूल, गागलहेड़ी के प्रतिभाशाली छात्र रुद्र यादव ने मात्र 11 सेकंड में A से Z तक सभी देशों के नाम बोलकर “इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज कराया है।

रुद्र की इस असाधारण उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने सोमवार को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने रुद्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के बच्चों में अपार प्रतिभा है, जिन्हें सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो वे विश्व स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। विद्यालय के सचिव हर्षित गर्ग ने बताया कि रुद्र की मेहनत और लगन पूरे विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणादायक है।
विद्यालय के सदस्य दिनेश गुप्ता व कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने कहा कि विद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित रहेगा। रुद्र यादव के सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय समिति सदस्य हिमांशु गर्ग भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here