यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास और 50बिल्डिंग को उड़ाने वाले दो युवको को गोंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दोनो युवक सगे भाई है
यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के सरकारी आवास और 50बिल्डिंग उड़ाने कि धमकी दो दिन पहले दी थी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुऐ इसकी जांच कि जांच मे पता चला कि मेसेज गौड़ा जिले से आया है इसकी सूचना गौड़ा पुलिस को दी गयी जब गौड़ा पुलिस ने इसकी जांच कि तो आरोपी दो सगे भाई निकले गोंडा पुलिस ने इन्हे रविवार को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले कि रिपोट लखनऊ के गौतम पल्ली थाने मे दर्ज है गिरफ्तार किया आरोपी छपीया थाने के टीकर गाँव के रहने वाले है पुलिस ने जब पुछ ताछ कि तो आरोपी ने बताया कि उनकी रंजिश गाँव के कुछ लोगो से थी उनको फसाने के लिए ये सब किया गया था
एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि राजा बाबू और मनीष सगे भाई है ये मेसेज राजा बाबू ने किया था और मोबाइल तोड़कर बाहर फेक दिया कई धराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया अब आरोपीयो को पुलिस लखनऊ लेकर आएगी