यूपी विधानसभा की 6 सीटों पर जीती बीजेपी, एसपी को मिली एक सीट

0
207

उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। नतीजों में बीजेपी ने बाजी मारी है, जिसके सात में से 6 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। वहीं एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। मल्हनी सीट से एसपी के लकी यादव ने जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी ने बांगरमऊ, देवरिया, बुलंदशहर, नौगांवा सादत, टूंडला और घाटमपुर में जीत दर्ज की है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता का आभार जताया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, प्रदेश की जनता ने इसे एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 का परिणाम दोहराया गया है. उन्होंने कहा कि ये विकास की जीत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोविड के बीच जनता ने जिस तरह चुनाव में भाग लिया उसका परिणाम सामने है. उन्होंने प्रदेश संगठन का आभार जताया उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्‍टर दिनेश शर्मा समेत तमाम पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश मुख्‍यालय में पहुंचकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here