यूपी से बडी खबर :आयोध्य घर लौट रहे दो लोगो की मौत

0
134

अयोध्या में घर लौटते दो श्रमिकों की मौत हो गई. अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के प्रवासी मजदूरों की घर लौटते वक्त मौत हो गई. हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एस एस पी को मौके पर जाने का दिया निर्देश

क्रोनो वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण लोगो को घर जाने को मजबूर कर दिया है ये वो श्रमिक है जो अपना गाँव अपने माँ बाप भाई सब कुछ छोड़कर काम के लिये बाहर गये हुऐ थे जो आज लॉक डाउन होने के कारण अपने गाँव वापस आने को उतारू है लेकिन क्रोनो संक्रमण का खतरा होने की वजह से इन को वही रोक दिया जो जँहा पर है सरकार मजदूरो के लिये रहने खाने का इन्तेजाम कर रही है उसके बाद भी लोग रुकने को तेयार नहीं है कुछ लोग तो पेदल ही कई सौ किलोमीटर चल चुके है और भूखे पेट अपने घर जाने के लिये निकल रहे है

प्रवासी श्रमिकों की हुजुम सड़कों पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पैदल ही श्रमिक अपने घर जाने को मजबूर हैं. जिसके चलते आए दिन कई हादसे की भी खबर आ रही है

वहीं इससे पहले औरैया में शनिवार को नेशनल हाईवे पर ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में डीसीएम के टकरान से उसमें सवार 24 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि करीब तीन दर्जन घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था. ये सभी प्रवासी दिल्ली और फरीदाबाद से गोरखपुर और बिहार लौट रहे थे. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here