मेरठ में आज कल बन्दरो का कहर जारी है इन बन्दरो से मेडीकल काँलेज में तकनीशियन डाक्टर सभी लोग परेशान है जी आप को बता दे की करोनो जांच के लिये गये करोनो मरीज के सम्पल बंदर छीन कर पेड़ पर चढ़ गये और वो सम्पल को खा भी गये
मिलि जानकारी के अनुसार उस समय अफरा तफरी मच गयी जब बंदर तकनीशियन के हाथ से करोनो मरीज के जांच के लिये गये सम्पल बंदर छीन कर पेड़ पर चढ़ गये और खाने की कोशिश कर रहा था लेकिन नही खा सका तो उसने सब सम्पल फेक दिये सीएमएस डॉ धीरज बालियान ने बताया की जब तकनीशियन जांच के लिये सम्पल लेकर जा रहे थे तो बंदर छीन कर भाग गये बन विभाग को सूचना दे दी गयी है जल्द निवारण मिलेगा
अब सवाल ये है की क्या अब करोनो मरीज के सम्प्ल लेने होगे क्या दुबारा से सम्पल मिलेगे और बन विभाग इन बन्दरो से कब राहत दिलाता है