यूपी 45 हजार होमगार्ड की भर्ती का रास्ता साफ, शासन ने दी मंजूरी;

0
8

हरिद्वार यूपी में 45 हजार होमगार्ड पदों पर भर्ती का ऐलान हो गया है। 14 साल बाद युवाओं को बड़ा अवसर मिला है। राज्य शासन ने भर्ती के लिए शासनादेश जारी कर दिया है, साथ ही गाइडलाइन को भी मंजूरी प्रदान की है।प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस शासनादेश में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को एनरोलमेंट की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलों से रिक्त पदों का प्रस्ताव आने के बाद बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके पश्चात लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।इन भर्तियों के लिए एनरोलमेंट करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है। जिलों से रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद बोर्ड द्वारा एनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमुख सचिव, होमगार्ड, राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी।

शासन ने होमगार्ड स्वयंसेवक के पद पर भर्ती के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की है। प्रमुख सचिव होमगार्ड राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक भर्ती बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करेगा। तत्पश्चात शारीरिक मानक परीक्षा, दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here