राजकीय महाविद्यालय मीठीवैरी में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रेडक्रॉस की स्थापना और उद्देश्य पर विचार रखे गए । रेड क्रॉस प्रभारी प्रो सत्येंद्र कुमार ने रेडक्रॉस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस से हमें निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने की शिक्षा मिलती है। रेडक्रॉस निष्पक्ष, निस्वार्थ और सार्वभौमिकता के साथ जीव मात्र की सेवा करने का भाव हमारे मन में जगाता है। हमें जाति, संप्रदाय, धर्म, ऊंच नीच आदि से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। रेड क्रॉस सदस्य डॉ देशराज व डॉ सुमन ने बच्चो को सी पी आर के बारे में बताया और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्य
अर्चना गौतम ने बच्चो को मानव कल्याण के लिए रेड क्रॉस की आवश्यकता को समझाया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ सुनील, डॉ कुलदीप, डॉ अरविन्द, डॉ सुनीता, ससीघर उनियाल, पूनम, सुरज, कुलदीप एवं मनीसा, सुभांगी, विदीता, साक्षी आदी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।