राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी हरिद्वार में नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव”

0
11

हरिद्वार,राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में दिनाँक 20 सितंबर 2025 में छात्र संघ चुनाव- 2025-26 विभिन्न पदों हेतु शाम 5 बजे अधिसूचना जारी की गयी, जिसको महाविद्यालय नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया एवं महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड की गयी। अधिसूचना के अनुसार निर्धारित 22 सितंबर 2025 से प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नामांकन प्रपत्र विक्रय समिति द्वारा नामांकन प्रपत्र विक्रय हेतु काउन्टर लगाया गया। परंतु किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा नामांकन प्रपत्र क्रय नहीं किया गया। उक्त के सम्बन्ध में छात्र संघ प्रभारी डॉ. अरविन्द वर्मा द्वारा बताया गया कि इस छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविधालय प्रतिनिधि के पद पर दिनांक 27 सितंबर 2025 में चुनाव कराए जाने थे परंतु उक्त पद हेतु निर्धारित समय पर किसी भी छात्र-छात्रा द्वारा नामांकन प्रपत्र क्रय नहीं किया गया इसलिए महाविद्यालय में सत्र 2025-26 में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here