हरिद्वार,राजस्थान में बड़ा हादसा नागौर के डेगाना में शोभा यात्रा चल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कार शोभा यात्रा में घुस गई, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी अनुसार राजस्थान में नागौर के डेगाना में विश्वकर्मा जयंती की शोभा यात्रा में बड़ा हादसा हो गया. शोभायात्रा में चल रही एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और कार बेलगाम हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, 5 लोग इस गाड़ी की चपेट में आ गए. सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दो व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी तीन लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.