(लक्ष्मण सिंह संवाददाता) मथुरा__ थाना राया क्षेत्र में राया से मथुरा की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर सोमवार को मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने अज्ञात वाहन ने एक युवक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार मांट थाना क्षेत्र के गांव अर्रुआ निवासी युवक विजय सिंह पुत्र सामंता सिंह उम्र करीब 30 वर्ष किसी काम से राया से मथुरा जा रहा था वह मंकामेश्वरी इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने विजय सिंह को टक्कर मार दी जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया
मृतक विजय सिंह नगर निगम मथुरा में सफाई कर्मचारी है मौके पर पहुंची थाना राया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एक तरफ देखा जाए तो राया मथुरा मुख्य मार्ग गड्ढे बन रहे हैं जो आए दिन मौत का कारण बन रहे हैं इसकी यक्ति कि दर्द नाक मौत हुई है कि हम इसकी वीडियो भी नही दिखा सकते लेकिन वीडियो मे ये साफ दिखाई दे राहा है कि डेड बॉडी के पास कोई नही जा राहा और सड़क पर वाहन अपनी गति से चल रहे है करोनो का इतना कहर मानवता हुई