अयोध्या में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश मिश्र व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रामानंदन त्रिपाठी जी ने ठेले पर मोटरसाइकिल रखकर ठेला चलाते हुए पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि का प्रतीकात्मक विरोध करने के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेज कर मूल्यवृद्धि को कम करते हुए डीजल ₹35 प्रति लीटर और पेट्रोल ₹50 प्रति लीटर किए जाने की मांग की l
पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान श्री जयप्रकाश मिश्र जी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भी केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं जिससे कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे आम जनमानस पर दोहरी मार पड़ रही है l
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा गुलशन तिवारी, अयोध्या मंडल सचिव श्री धर्मवीर सिंह, आईटी सेल चीफ श्री अभय मिश्रा ,अयोध्या जिला अध्यक्ष श्री विनय पांडे, जिला उपाध्यक्ष श्री सतीश तिवारी, जिला सचिव श्री रंजीत सिंह जी अम्बेडकर नगर जिलामहासचिव मुकेश कुमार तिवारी भी मौजूद रहे l