आम आदमी पार्टी हरिद्वार की एक बैठक पार्टी विधानसभा कार्यालय रानीपुर में हुई जिसमें आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती ने कहा कि मात्र 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने दो बड़े राज्यों में सरकार बनाई है और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है। एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता ने भाजपा के 15 वर्षों के कुशासन से परेशान होकर अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किए गए विकास कार्य पर मोहर लगाई है । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और दिल्ली एमसीडी में मिली जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह है आगामी नगर निगम चुनाव को पार्टी बड़ी मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए जनवरी से हर वार्ड हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभारी हरिद्वार संजय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रभारी हरिद्वार नरेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसका उद्देश्य नगर निगम मैं हो रही अनियमितताएं और भ्रष्टाचार को जनता के बीच लेकर जाएगी। हर वार्ड पर वार्ड अध्यक्ष और बूथ स्तर बनाने का काम करेगी और हरिद्वार नगर निगम में भी दिल्ली एमसीडी की तर्ज पर अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेगी। इस अवसर पर अनिल सती, अमरीश गिरी, पवन कुमार, मयंक गुप्ता, किरण कुमार दुबे ,धीरज पीटर अकरम, संजू नारंग, राकेश यादव, गीता देवी, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप मौजूद रहे।