गोंडा दिनांक 04/05 2025 को राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम आओ चले हिंदुत्व की ओर संपन्न हुआ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० धर्मेंद्र शुक्ला “गोपाल” जी ने सभी को एकजुट होने का संकल्प दिलाया वह सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजक अखिलेश जी जिलाध्यक्ष रघुनंदन जी जिला प्रभारी युवा मोर्चा रामकृपाल जी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अमरेश जी लल्ला जी सीपी बाबा जी श्री श्री 1008 महंत श्री भगवान दास जी महराज,बाल हनुमान मंदिर महंत श्री जानकी दास जी महराज, शेर सिंह कशोधन जी
जिला उपाध्यक्ष,आरती वर्मा जी
महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,
कालीप्रसाद गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष,दीपक आर्या जी जिला उपाध्यक्ष,हिमाशु शुक्ला जी बलराम शुक्ला जी वह हजारों की संख्या में वा हजारों की संख्या में तमाम हिंदू जनमानस उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोंडा के समस्त कार्यकारिणी वा संगठन के तमाम साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
::::::::::::::::::::::::::
केंद्रीय कार्यालय
राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संघ
संपर्क:- 7007590600