राहुल गांधी का सदन में दिया गया बयान निंदनीय राहुल को अपने बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए -पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य।

0
27

हरिद्वार, विजय )सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिया गया बयान की जितनी निंदा की जाये उतना कम है। राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है । इससे उनकी मानसिकता स्पष्ट हो जाती है। राहुल गांधी के द्वारा हिन्दू को हिंसा करने वाला बताने से पता चलता है कि राहुल गांधी के मन में हिन्दुओं के प्रति कितनी नफरत भरी हुई है और ये बात करते हैं प्रेम की दुकान खोलने की। राहुल गांधी को ममता बनर्जी के राज्य में बीच सड़क पर बुरी तरह पिटाई करने वाले हिंसक नहीं दिखते,सी बी आई पर अटैक करने वाले इनको हिंसक नहीं दिखते, कांवड़ यात्रा, नवरात्रि में और रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली यात्रा पर पत्थर फेंकने वाले हिंसक नहीं दिखते लेकिन उनके लिए हिन्दू हिंसक है।जब कभी हिन्दुओं पर हिंसकों द्वारा हिंसा की जाती है तब कभी राहुल गांधी बोले? मेवात,मेरठ और अन्य शहरों में डर की वजह से हिन्दू पलायन कर गये तब राहुल गांधी ने कभी कहा कि हिन्दुओं को मत डराओ। राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से हिन्दुओं से क्षमा मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here