राहुल गांधी पहुंचे हरिद्वार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया चुनावी वार

0
40

हरिद्वार,कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे। उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उन्होंने पहले एक चुनावी रैली को संबोधित किया और उसके बाद हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पूजा-अर्चना की। इससे पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज भारत के पास कोई प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक राजा है,

शनिवार को हरिद्वार में नेहरू युवा केंद्र में राहुल गांधी की उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 16 स्थानों से कार्यकत्र्ता जुड़े। केंद्र की निजीकरण नीति पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक ङ्क्षहदुस्तान में निजी हवाई जहाज, मर्सिडीज गाड़ी, जो सोचो मिल सकता है। बीएचईएल का निजीकरण हो जाएगा। दूसरे हिंदुस्तान में आपको रोजगार चाहिए, लेकिन नहीं मिलेगा। किसान इस देश की रीढ़ है। एक साल तक देश का किसान सड़कों पर खड़ा था। नरेन्द्र मोदी तीन काले कानून लाकर किसानों की आमदनी, मेहनत और शक्ति को छीन कर दो-तीन सबसे बड़े अरबपतियों को देना चाहते थे। किसानों ने कहा कि वह डरते नहीं हैं, सामने खड़े हैं और वापस नहीं जाएंगे। अंत में मोदी और भाजपा सरकार को पीछे हटना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से बात नहीं की। प्रधानमंत्री वह होता है, जो जनता से बात करता है और उनकी आवाज सुनता है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो हिंदुस्तान बना दिए हैं। एक अमीरों और दूसरा गरीबों का हिंदुस्तान। उन्होंने कहा कांग्रेस को दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए और न ही बनने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों ने जो वादे किए, उनको पूरा किया। किसानों का कर्ज माफ किया। छत्तीसगढ़ में धान का 2500 रेट दिया।

कांग्रेस के नारे ‘चारधाम-चार काम’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे नरेंद्र मोदी जैसे नहीं हैं। हम झूठा वादा नहीं करते। प्रदेश में सरकार बनने पर चार लाख युवाओं को रोजगार देंगे। प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर 500 रुपये से कम का मिलेगा। उत्तराखंड में न्याय योजना लागू करेंगे, जो कि ऐतिहासिक कदम होगा। पांच लाख परिवारों को 40 हजार रुपये सालाना बैंक खाते में दिया जाएगा। गरीबी को उत्तराखंड से हमेशा के लिए मिटा देंगे। स्वास्थ्य सेवाएं जनता के दरवाजे तक पहुंचाएंगे। जहां चार पहिए वाली एंबुलेंस नहीं जाएगी वहां मोटरसाइकिल एंबुलेंस लगवाएंगे। जहां मोटरसाइकिल नहीं जा सकती है वहां ड्रोन से दवाएं पहुंचाएंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पांडे, आचार्य प्रमोद कृष्णम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here