हरिद्वार, उत्तराखंड से खबर सामने आ रहे जहां एक किसान ने बैंक से ऋण लिया था लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वह ऋण चुकाने में असमर्थ था वही बैंक कर्मी लगातार उसके साथ परिवार के सदस्यों का रोज उत्पीड़न कर रहे थे जिसके चलते किसान ने जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं परिवार वालों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है
झबरेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सुसाडी गांव निवासी सुनील दत्त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके परिजन सुधीर कुमार ने यूनियन बैंक की शाखा से ऋण लिया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वजह से वह ऋण नहीं चुका पा रहा था।जबकि ऋण की वसूली को लेकर बैंक का प्रबंधक व दो कर्मचारी लगातार सुधीर को प्रताड़ित कर रहे थे। इससे परेशान होकर पिछले सप्ताह सुधीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पीड़ित ने उपचार के दौरान बयान दर्ज करवाए थे। उसने अपनी मौत के लिए बैंक प्रबंधक व दो कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया था। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया है कि तहरीर और बयानों के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके चलते बैंक शाखा प्रबंधक व दो कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।