रुड़की,लोडर वाहन ने बाइक को मारी टक्कर जीजा-साले की दर्दनाक मौत, दोनों परिवारों में कोहराम

0
10

हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दिनों कई सड़क हादसे हो चुके है वही आज फिर रुड़की क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गई इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शुक्रवार की शाम को सचिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम टांडा मानसिंह थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर अपने साले काका निवासी ग्राम अन्नेकी हरिद्वार के साथ बाइक पर अन्नेकी गांव जा रहा था। जैसे ही दोनों तेलपुरा के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे लोडर वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी बुग्गावाला भगवान महर ने एंबुलेंस से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस वाहन को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया मृतक जीजा-साले हैं। वाहन संख्या के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here