हरिद्वार,( विजय पंडित) बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिस का खौफ नही है रुड़की एसबीआई बैंक के पास कोर्ट से रिटायर कर्मी से एक लाख की लूट कर बदमाश हुए फरार जांच में जुटी पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू
मिलि जानकारी के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवलोक कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार न्यायालय के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उनका खाता रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में है।दिनदहाड़े रुड़की के जादूगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर दिनदहाड़े सिविल कोर्ट के रिटायर्ड कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख की नकदी लूट ली। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पहुंची पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है वहीं जगह-जगह चेकिंग रन शुरू कर दिया गया है फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं बताया जा रहा है बैक से पैसे निकालने के बाद वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे कि अचानक बाइक पर दो व्यक्तियों ने उनसे बैग छीन लिया और फरार हो गए अभी मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस बदमाशों की छानबीन कर रही है