रुड़की, डंपर बना आग का गोला ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

0
11

हरिद्वार, कोतवाली सिविल लाइन के क्षेत्र नगला इमरती गांव मे खटका गांव की ओर से ढंडेरा पेट्रोल पंप के पास जा रहा था। जैसे ही डंपर हाईवे पर गांव नगला इमरती के पास पहुंचा तो अचानक केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। और डंपर मे आग लग गई जिसको देख डंपर चालक ने कूद अपनी जान बचाई वही इसके बाद लम्बा जाम लग गया

मिली जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन सुंदर पाल, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, विपिन सिंह तोमर, फायरमैन हरीश राणा, विपिन सैनी, देवेंद्र सिंह भंडारी, सुरेश कुमार दमकल की दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से ट्रक का केबिन, अगले और पीछे टायर जलकर राख हो गए।

वहीं, डंपर में आग लगने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची आग बुझने के बाद यातायात चालू करवाया। अग्निशमन प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। आग की सूचना पर ट्रक स्वामी इसरार निवासी पथरी भी मौके पर पहुंच गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here