रुड़की, बंद मकान में फटा गैस सिलेंडर तीन घायल

0
20

हरिद्वार, थाना गंग नहर क्षेत्र के अंबर तालाब में अचानक बंद मकान में सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल हो गए वहीं चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोग घरों से बाहर निकाल खड़े हो गए वहीं इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई यह हादसा शाम के समय हुआ जब यह हादसा हुआ था पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल था

रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पश्चिमी अंबर तालाब निवासी मनीष कुमार ने देवभूमि के नाम से गैस एजेंसी ले रखी है। उनकी गैस एजेंसी का कार्यालय मैथोडिस्ट कॉलेज के पास है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

दोपहर करीब तीन बजे उनके घर से एक के बाद एक चार तेज धमाके होने की आवाज आई। धमाके इतने जबरदस्त थे कि आसपास के मकानों की दीवारें भी हिल गई और डर के चलते लोग घरों से बाहर आ गए।

लोगों ने देखा कि उनके घर से आग और धुआं उठ रहा है। लोगों ने सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में आसपास रहने वाले देशबंधु गुप्ता, बाबर और अन्य घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि घर में सिलिंडर फटने से हादसा हुआ है। सिलिंडर कितने फटे हैं, इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here